दोनों बदमाशों में से एक ने मास्क पहना था और दूसरे ने चेहरे को साफे से बांध रखा था। इन दोनों के हाथ में तमंचे थे। शोरूम में घुसते ही मौजूद कर्मचारी पर तमंचा तान दिया। इसके बाद सभी को बंधक बनाकर लूटपाट करके भागने लगे। वहां पर मौजूद महिला कर्मी रेनू ने शोर मचाया। इसी दौरान शोरूम की सीढियां चढ़ कर आ रहे सर्राफ योगेश चौधरी ने बदमाशों को पकड़ने और बैग लेने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनके सीने में गोली मार दी और बाइक से भाग गए। सर्राफ योगेश चौधरी की मौत हो गई।
इस वारदात से इलाके के व्यापारियों और नागरिकों में दहशत का माहौल है। बीती 26 अप्रैल को भी कारगिल चौराहे पर फायरिंग से इलाके में पहले से ही तनाव था। अब हत्याकांड से कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई जा रही है। लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।