April 30, 2025 12:03 am

सोशल मीडिया :

उत्तर प्रदेश में पत्नी ने पति की हत्या कर शव के किये 15 टुकड़े , हत्या में प्रेमी भी शामिल, शव को ड्रम में डाल सीमेंट से किया सील |

 उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और उसके शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में बंद कर सीमेंट भर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुरी इलाके में हुई इस घटना के संबंध में शव को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की मर्चेंट नेवी अफसर की हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक की पहचान सौरभ राजपूत (29) के रूप में हुई है और वह मर्चेंट नेवी का कर्मचारी था। उन्होंने बताया कि सौरभ 4 मार्च से लापता था। अधिकारी ने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस ने राजपूत की पत्नी मुस्कान (27) और उसके प्रेमी साहिल (25) को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने 4 मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया।

पहले शव के 15 टुकड़े किए और फिर ड्रम में रखकर भरा सीमेंट
सिंह ने बताया कि मुस्कान और उसके प्रेमी ने स्वीकार किया कि उन्होंने सौरभ के शव के 15 टुकड़े किए और ड्रम में रखकर उसे सीमेंट से सील कर दिया। अधिकारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी अपने प्रेमी साहिल के साथ छुट्टियां मनाने कहीं चली गई थी। उन्होंने बताया कि सौरभ और मुस्कान ने 2016 में प्रेम विवाह किया था।

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा | 

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर शव को ड्रम में सीमेंट से बंद कर दिया। हत्या के बाद दोनों शिमला घूमने चले गए । 14 दिन बाद पत्नी ने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए मां की मदद मांगी जिससे हत्या का खुलासा हुआ। दरअसल 26 फरवरी को सौरभ लंदन से घर आया था। चार मार्च को घर के अंदर सौरभ की हत्या कर दी। शव के टुकड़े करने के बाद ड्रम में डालकर ऊपर सीमेंट जमाकर बंद कर दिया। सौरभ के बैंक खाते में छह लाख की रकम थी। वह रकम मुस्कान और उसका प्रेमी शाहिल निकाल नहीं पा रहे थे। तब मुस्कान अपने मायके गौरीपुरा गई। उसने अपनी मां कविता रस्तोगी से बैंक खाते से रकम मांगने के लिए मदद मांगी। तब मुस्कान ने अपनी मां को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उसके बाद कविता रस्तोगी ने ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। तब पुलिस ने मुस्कान और शाहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें