उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में स्नान के लिए मंगलवार देर रात मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई। जबकि 60 लोग घायल हो गए। हादसा संगम तट के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर प्रयागराज आ सकते हैं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
फिर से पावन स्नान कर रहे श्रद्धालु
बता दें कि मौनी अमावस्या पर हुए हादसे से उबरकर श्रद्धालु संगम में फिर से पावन स्नान कर रहे हैं। मेले में व्यवस्थाएं पटरी पर हैं और अधिकारी अलर्ट हैं। तीन फरवरी को अगले अमृत स्नान के मद्देनजर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। श्रद्धालुओं से भी मेला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है। आज सीएम योगी यहां पर आएंगे और वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि आगामी तीन फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ होना है, ऐसे में मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक बृहस्पतिवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा करें और सुरक्षा तथा सुविधा से जुड़े हर एक बिंदु पर ध्यान केंद्रित करें। जानकारी के मुताबिक, ‘‘महाकुंभ आने वाले लाखों श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में भी दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। चित्रकूट और मिर्जापुर में भी बड़ी संख्या में लोगों का आगमन हो रहा है। अगले दो दिनों में और अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसको देखते हुए तीनों प्रमुख नगरों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।”