January 10, 2025 6:55 am

सोशल मीडिया :

सपा मुखिया ने उपचुनावों में अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर मिल्कीपुर सीट से लगाया दांव |

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। इस दौरान सभी दावेदारों को एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया और हिदायत दी गई कि सभी लोग एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें।बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा बैठक में पहुंचे पार्टी के नेता, कार्यक्रता और पधाधिकारी ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रत्याशी चुनने की सहमति दी। इस उपचुनाव के लिए सपा ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि अभी यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा के लिए अहम बैठक की। सपा के लिए इन सीटों पर जीत जरूरी है क्योंकि मिल्कीपुर और कटेहरी से सपा विधायक अवधेश प्रसाद और लालजी वर्मा सांसद चुने गए हैं। इसलिए पार्टी इन दोनों सीटों पर जीत के लिए अभी से तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं बीजेपी की तरफ से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मिल्कीपुर और कटेहरी सीटों के लिए प्रचार अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें