April 30, 2025 2:09 am

सोशल मीडिया :

आगरा एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस फिर हादसे का शिकार , खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत |

 उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र में देर रात बालू से भरे खड़े ट्रक में बहराइच से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पीछे से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन अधिकारी पहुंच गए। घायलों को शिकोहाबाद और सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शवों की पहचान में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा माइल स्टोन 59 पर रात एक बजे हुआ। बालू से भरा ट्रक एक्सप्रेसवे किनारे खड़ा था, इस बीच बहराइच से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस उससे पीछे से टकरा गई। घटना में 40 वर्षीय बस चालक इरफान निवासी हापुड़ और 45 वर्षीय रामदेव राम नगर बहराइच समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई। एक शव की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, यात्रियों की मानें तो बस में 125-150 यात्री सवार थे जो ज्यादा तर बहराइच जिले के पयागपुर गांव के रहने वाले हैं। हादसे के वक़्त सभी सो रहे थे, मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग 8 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।

सीएम योगी लिया संज्ञान
इस हादसे की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। वहीं, उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें