January 10, 2025 1:22 pm

सोशल मीडिया :

आज मोदी तीसरी बार बनेंगे देश के प्रधानमंत्री, चार अहम मंत्रालय  रहेंगे BJP के पास |

मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है। वहीं इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि  BJP  अपने पास 4 अहम मंत्रालय रखने वाली हैं। जिनमें से  वित्त, विदेश, गृह और रक्षा है। इसके अलावा बाकी मंत्रालयों में से बीजेपी अपने सहयोगियों को दे सकती है।

सूत्रों के अनुसार, इसी तरह से शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय की कमान भी बीजेपी सांसदों के पास जा सकते हैं। माना जा रहा है कि सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं। लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर भी नई सरकार में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक उन्हें फोन नहीं आया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें