April 30, 2025 12:54 pm

सोशल मीडिया :

कांस फिल्म फेस्टिवल में माँ ऐश्वर्या के साथ हर कदम में नजर आयी बेटी आराध्या बच्चन |

बॉलीवुड स्टार्स की तरह उनके बच्चों पर भी हमेशा कैमरे की नजर होती है। वह क्या करते हैं, कैसे बोलते हैं, उनका व्यवहार कैसा है हर छोटी से छोटी चीज पर नजर रखी जाती है। एक वक्त था जब लोग  एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की बेटी अराध्या काे हमेशा ट्रोल करते रहते थे। कभी हेयर स्टाइल तो कभी मां के साथ चिपके रहने को लेकर लोग बच्चन परिवार की लाडली को भला बुरा कहते रहते हैं। कई बार तो ऐश्वर्या राय को भी उनकी बेटी को लेकर बहुत कुछ सुनाया जाता था।

हालांकि जो लोग ऐसा करते थे उन्हें अराध्या की कुछ वीडियो और तस्वीरें देख लेनी चाहिए जिससे साफ पता चलता है कि उन्हें संस्कार कैसे मिले हैं। जो अराध्या हमेशा मां के साथ रहने को लेकर लोगों के निशाने पर रहती थी अब उसकी खूब तारीफ हो रही हैं। क्योंकि वह तकलीफ में अपनी मां का सहारा बनी हैं। उन्होंने एक पल भी मां को अकेला नहीं छोड़ा।

PunjabKesari

दरअसल 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना होने के दौरान ऐश्वर्या राय को देखकर मालूम हुआ कि उनके हाथ में चोट लगी है। ऐसे में एयरपोर्ट पर अराध्या अपनी मां का सहारा बनी हुई थी। सिर्फ एयरपोर्ट तक ही नहीं बल्कि  ऐश्वर्या राय की लाडली कांस के रेड कार्पेट पर पहुंचने तक मां का हाथ थामती नजर आई। भले ही वह अपनी मां के साथ रेड कार्पेट पर उतरी पर आखिर तक वह  एक्ट्रेस की देखभाल करती रही।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रेड कार्पेट के लिए सजी- धजी ऐश्वर्या राय को हाथ में चोट लगने के कारण हैवी गाउन कैरी करने में परेशानी हो रही थी, ऐसे में आराध्या ने अपनी मां का हाथ थामा और उन्हें बड़े ही ध्यान से  कार तक लेकर गई। हालांकि इस दौरान बाकी टीम के मेंबर भी थे पर आराध्या ने अपनी मां को बिल्कुल भी तकलीफ नहीं होने दी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें