April 30, 2025 12:40 am

सोशल मीडिया :

लखनऊ के सरोजिनी नगर के गहरु गाँव में 1500 एकड़ में बनेगी ऐरोसिटी , रातो रात दोगुने हुए यहाँ जमीनों के दाम |

योगी सरकार ने अपने बजट में अमौसी एयर पोर्ट के पास एयरो सिटी बनाने का ऐलान किया है। दिल्ली की एयरो सिटी की तरह ही यहां भी सारी सुविधाएं होंगी। राजधानी लखनऊ में 1500 एकड़ में एयरोसिटी बसाई जाएगी। इसमें फाइव स्टार होटल से लेकर आधुनिक पार्क, विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर समेत कई सुविधाएं होंगी। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को अपने बजट स्पीच में इसकी घोषणा की। माना जा रहा है कि दिल्ली की तर्ज पर एयरपोर्ट के आसपास ही इसका निर्माण होगा। इस हाईटेक सिटी के निर्माण से राजधानी और प्रदेश में औद्योगिक विकास को भी पंख लगेंगे। इसके साथ आईटी समेत कई सेक्टर में निवेश के आसार भी बढ़ेंगे।

बजट में घोषणा के बाद शासन ने एयरो सिटी पर काम करने के लिए एलडीए को अधिकृत किया है। एलडीए इस योजना के लिए कानपुर रोड के किनारे बसे गहरू गांव और रहिमाबाद गांवों में जमीनों का सर्वे करवा सकता है। अगर इन गांवों में पर्याप्त जमीन नहीं मिली तो विकल्प के तौर पर सुलतानपुर रोड स्थित सीजी सिटी में जगह तलाशी जाएगी, हालांकि माना जा रहा है कि एयरोसिटी का निर्माण अमौसी एयरपोर्ट के आसपास ही किया जाएगा।

एयरोसिटी बनने से लखनऊ और इसके आसपास के जिलों में आने वाले पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधांए मिल सकेंगी। जानकारी के मुताबिक, अमौसी एयरपोर्ट पर कुछ ही दिनों में टर्मिनल थ्री शुरू हो जाने के बाद यहां फ्लाइट और यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में यहां एयरोसिटी बनने निवेश के आसार तेजी से बढ़ेंगे। एयरोसिटी में सेवेन स्टार होटल और बड़े कन्वेंशन सेंटर बनने से यहां वैश्विक सम्मेलन भी हो सकेंगे। इसके साथ अयोध्या के राम मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ और सीतापुर में नैमिषारण्य कॉरिडोर के साथ लखनऊ भी पर्यटकों के लिये बड़ा केंद्र बन सकेगा।

लखनऊ वासियों को वित्त मंत्री ने दिया सौगात
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को अपने बजट भाषण में लखनऊ के लिए एयरोसिटी की घोषणा की। हैदराबाद और दिल्ली के एयरोसिटीज की तरह लखनऊ में एयरोसिटीज बनाने जाएगी। ये एयरोसिटीज उन कॉर्पोरेट नेताओं के लिए पसंद का नया जगह होगा, जो कहीं भी व्यापार कर रहे हैं।
सरोजिनी नगर से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने एयरोसिटी बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। इसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण को परियोजना के लिए भूमि की पहचान करने का काम सौंपा था। एयरोसिटी हवाई अड्डों के करीब स्थित होती है, जिससे लोगों को आने -जाने के लिए सुविधा होती है।
लखनऊ- कानपुर एक्सप्रेसवे का किया जा रहा है चौड़ा
एयरोसिटी के लिए एलडीए ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है। इसके लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सरोजिनी नगर के रहीमाबाद और गहरू गाँवों में आने की संभावना है। लखनऊ- कानपुर एक्सप्रेसवे को चौड़ा किया जा रहा है, जो 104 किलोमीटर लंबी बाहरी रिंग रोड भी एयरोसिटी के प्रस्तावित स्थान के करीब है।
हिंदुजा समूह सरोजिनी नगर में अपना ईवी प्लांट उस स्थान पर लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां स्कूटर्स इंडिया का प्लांट मौजूद था। वर्तमान में 1500 एकड़ में फैला हैदराबाद एयरोसिटी सबसे बड़ा है, इसके बाद दिल्ली है जो 200 एकड़ में बना है।
उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में 172 एकड़ में फैली एक एयरोसिटी भी होगी। एयरोसिटी निश्चित रूप से शहर में भविष्य के विकास का माध्यम बनेगी, चाहे वह बुनियादी ढांचा हो या सुविधाएं हो।
वहीं सरोजिनी नगर में प्रस्तावित एरोसिटी का ऐलान होते ही रातों रात यहाँ जमीनों के दाम दोगुने से भी ज्यादा हो चुके हैं , प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले जमीनों के दलाल भी सक्रिय हो गए है और लगातार किसानों की जमीन खरीदने के लिए संपर्क कर रहे है |
क्या है एयरोसिटी: एयरोसिटी का मतलब, ऐसी टाउनशिप जहां लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलें। इस स्मार्ट टाउनशिप में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी, खुली जगह, होटल, क्लब, रेस्तरां, मीटिंग हॉल, दफ्तर समेत कई सुविधाएं होंगी।
दिल्ली जैसी होंगी खूबियां: एयरपोर्ट से नजदीक: दिल्ली एयरोसिटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बेहद नजदीक है। यहां मेट्रो स्टेशन भी बनाया गया है, ताकि यात्री एयरोसिटी से एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकें।

लग्जरी होटल: एयरोसिटी में 11 ग्रुपों के होटल हैं। इनमें कई अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं को होटल हैं, जो शानदार सुविधाएं मुहैया करवाते हैं। इस तरह के होटल कॉरपोरेट मीटिंग और मेहमानों के पसंदीदा विकल्प होते हैं।
मीटिंग: एयरोसिटी में कई कन्वेंशन और एग्जीबिशन सेंटर और कॉन्फ्रेंस हॉल हैं। यहां बड़े सम्मेलनों, ट्रेड शो और कार्यक्रमों की मेजबानी हो सकती है।
भोजन-मनोरंजन: एयरोसिटी में फिलहाल 19 फूड आउटलेट्स और पांच रेस्तरां हैं। यहां लगातार नए रेस्तरां खुल रहे हैं।
शॉपिंग: दिल्ली एयरोसिटी में शॉपिंग के भी कई विकल्प हैं। यहां अब तक 24 ब्रैंड्स के शोरूम हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें