April 30, 2025 12:39 am

सोशल मीडिया :

क्या अल-कायदा की हिटलिस्ट में हैं एलन मस्क समेत US के कई बिजनेसमैन ?

आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने इजरायल-हमास युद्ध पर अमेरिकी रुख को लेकर बड़े बिजनेसमैनों, एलन मस्क, बिल गेट्स, और सत्या नडेला को निशाना बनाने और यूएस की इकोनॉमी को धमकी देने का आरोप लगाया है। इसकी खुफिया जानकारी का खुलासा एक ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस टीम ने किया है। इंटेलिजेंस टीम ने अल-कायदा से जुड़े चैटरूम के मैसेजेस का रिव्यू किया है, जिससे पता चलता है कि आतंकी संगठन ने अपने समर्थकों से अमेरिका, ब्रिटेन, और फ्रांसीसी कंपनियों द्वारा संचालित की जा रही उड़ानों पर हमला करने की अपील की है।

PunjabKesari

20,000 से ज्यादा लोगों की मौके पर मौत
इसमें अमेरिकन एयरलाइंस, कॉन्टिनेंटल, डेल्टा, ब्रिटिश एयरवेज, एयर फ्रांस, और एयर फ्रांस-केएलएम शामिल हैं। अल-कायदा की मीडिया शाखा अल-मालाहेम ने कहा है कि यह धमकी उसके आतंकवादी हमलेवरों को बढ़ावा देने के लिए है, क्योंकि वे अमेरिका और इजरायल के गाजा में किए जा रहे हमलों का समर्थन कर रहे हैं, जिसमें 20,000 से ज्यादा लोगों की मौके पर मौत हो चुकी है। एक और वीडियो में, संगठन ने फिलिस्तीन के समर्थन में ‘ओपन-सोर्स जिहाद’ की अपील की है और वैश्विक स्तर पर महत्वाकांक्षी मुजाहिदीन के लिए रसोई सामग्री का इस्तेमाल कर एडवांस्ड बम बनाने पर मार्गदर्शिका प्रदान की है।

PunjabKesari

बेन बर्नानके का अमेरिकी शेयर बाजार में प्रभाव
इस खुफिया जानकारी के अनुसार, आतंकी संगठन के निशाने पर एलन मस्क, बिल गेट्स, और पूर्व अमेरिकी फेडरल रिजर्व अध्यक्ष बेन बर्नानके हैं। बेन बर्नानके का अमेरिकी अर्थव्यवस्था-शेयर बाजार में अच्छा प्रभाव है और वह एक यहूदी हैं, जिसे इस संगठन के लोगों ने निशाना बनाया हैं। वीडियो में, आतंकी संगठन ने माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स के कार्यकाल के दौरान का पुराना भाषण दिखाया गया है और इसी के साथ ही भारतीय मूल के वर्तमान सीईओ सत्या नडेला और पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर को भी निशाना बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

PunjabKesari

फिलिस्तीन की स्थिति को बहाल करने के तरीके
इस धमकी भरे वीडियो को अल-कायदा की मीडिया शाखा अल मालाहेम मीडिया ने 31 दिसंबर को “फिलिस्तीन की स्थिति को बहाल करने” के तरीके के रूप में प्रकाशित किया था। उन्होंने इसमें अमेरिकी युद्ध मशीन पर इस्लामी दुनिया में तबाही मचाने का आरोप लगाया और अमेरिकी, ब्रिटिश, फ्रांसीसी, और यूरोपीय मुसलमानों से इसका बदला लेने का आह्वान किया है। इसके साथ ही, अल-कायदा ने ‘ओपन सोर्स जिहाद’ अभियान के माध्यम से मुसलमानों को लुभाने और उन्हें विस्फोटक बनाने के लिए आवश्यक ट्रेनिंग देने का उद्दीपन किया है।

इसका उदाहरण में, उन्होंने आत्मघाती हमलेवर अब्दुल्ला हसन अल-असीरी और डेल्टा विमान पर हमला करने का प्रयास करने वाले अल फारूक के बारे में बताया है। इस ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस टीम ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मैट्रिक्स पर चल रहे चैट रूम के माध्यम से आतंकी समूह की गतिविधियों की नज़र रखी है और उन्होंने वहाँ से मिली तस्वीरों के आधार पर यह दावा किया है कि अमेरिका और इसकी अर्थव्यवस्था खतरे में हो सकती हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें