April 30, 2025 12:54 am

सोशल मीडिया :

अफगानिस्तान में देर रात लगे 4.4 की तीव्रता के भूकंप के झटके, भारत के दो राज्यों में भी महसूस किए गए |

जापान और म्यांमार के बाद अब अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देर रात आए भूकंप के इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मैग्नीट्यूड मापी गई है। नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 126 किमी पूर्व में था।

NCS ने ट्वीट कर बताया कि अफगानिस्तान में देर रात 12 बजकर 28 मिनट और 52 सेकंड पर भूकंप के झटके लगे थे। इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 80 किमी गहराई में था। इसकी लोकेशन फैजाबाद से 126 पूर्व दिशा की ओर थी।

 

इससे कुछ देर पहले ही भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में धरती हिली थी। यह भूकंप देर रात 12 बजकर एक मिनट और 36 सेकंड पर आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई थी। मणिपुर के अलावा बंगाल में भी देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें