April 30, 2025 2:35 pm

सोशल मीडिया :

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पीएसी जवान पर लगा महिला से दुष्कर्म करने का आरोप , पुलिस ने किया गिरफ्तार |

जिले के सुनगढ़ी कोतवाली थानाक्षेत्र में 26 वर्षीय एक महिला ने प्रादेशिक आर्म्‍ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) के एक जवान पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि सोमवार को जब वह अकेली थी तब उसका रिश्तेदार एवं पीएसी में कांस्टेबल आनंद कुमार उसके घर आया और उसके साथ बलात्कार किया।

पीएसी जवान पर लगा महिला से दुष्कर्म करने का आरोप

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जब वह पानी देने के लिए कमरे में गई तो आरोपी ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक शोर मचाने पर घर पर मौजूद उसकी भतीजी ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा न खोलने पर उसने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और घटना की सूचना परिवार के लोगों को दे दी। इस बीच, परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोलकर आरोपी को हिरासत में लिया
बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोलकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली सुनगढी के निरीक्षक संजीव शुक्ल ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी आंनद कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी आनंद पीएसी में सिपाही है और जनपद बहराइच में तैनात है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें