April 30, 2025 12:29 pm

सोशल मीडिया :

यू पी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की आजम खान से मुलाकात पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- ‘तब कहां थे जब उन्हें फंसाया जा रहा था |

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय आज यानी गुरुवार को सीतापुर की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मुलाकात करने वाले हैं। इस बात को लेकर प्रदेश में एक बार फिर सियासत गरमा गई है और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर हमला बोला है। अखिलेश ने अजय राय पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आजम खान से तो सभी को मिलना चाहिए, लेकिन जब आजम खान को फंसाया जा रहा था तो उस समय कांग्रेस के नेता कहां थे?

बता दें कि आज यानी गुरुवार को कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मुलाकात करेगें। इस मुलाकात से पहले अजय राय ने कहा है कि बीजेपी की ओर से देश के जिन नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, हम उनके लिए आवाज उठाएंगे। इसलिए आजम खान से मुलाकात करने जा रहे हैं। कांग्रेस नेता की समाजवादी पार्टी के नेता से इस मुलाकात के कई राजनैतिक मायने हैं। इस मुलाकात की बात के बाद से यूपी में सियासत गर्म हो गई है।

अखिलेश ने कांग्रेस पर लगाया ये आरोप
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात करने पर अजय राय पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘आजम खान से सभी को मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के नेता उस समय कहां थे, जब उन्हें फंसाया जा रहा था। वहीं, अखिलेश ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेता भी उन्हें फंसाने में लगे थे।

दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में फंसे आजम खान
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के छोटे पुत्र अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खां, अब्दुल्ला आजम और डॉ. तजीन फात्मा को सात-सात साल की सजा सुनाई। सजा के बाद से आजम खान को रामपुर की जेल में बंद किया गया। इसके बाद 22 अक्टूबर को आजम खां को दूसरी जेल सीतापुर में शिफ्ट किया गया। आजम खान को जब सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर जब जेल से निकाला गया तो वो भड़क गए। वो कहने लगे कि हमारी जान को खतरा है। हमारा एनकाउंटर हो सकता है और यहां पर कुछ भी हो सकता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें