फेस्टिव सीजन शुरु हो गया है। नवरात्रि की धूम रह जगह है। महिलाएं इस दौरान खूबसूरत दिखना चाहती हैं। लेकिन खराब लाइफस्टाइल, धूप और Pollution के चलते स्किन डैमेज हो जाती है। इसके अलावा बदलते मौसम की वजह से भी चेहरे की रंगत खराब होती है। लेकिन अब आपको नवरात्रि में ग्लोइंग स्किन के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगा। आप बस इस होममेड फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं….
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
मसूर दाल
कॉफी पाउडर
दही
ऐसे बनाएं फेसपैक
सबसे पहले आपको मसूर दाल का पाउडर तैयार करें और फिर 3 चीजों को अच्छे मिक्स करें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा लीजिए। उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ करना होगा। इस फेसपैक को सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेसपैक को बनाने का खर्च भी बहुत कम आएगा।
मिलेगें ढेर सारे फायदे
इस फेसपैक को लगाने से आपको डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन में फायदा मिलेगा। इसके अलावा टैनिंग भी दूर करने में सहायक होगा, स्किन पर ग्लो भी आता है। कई लोगों को नाक के आसपास ब्लैक हेड्स की समस्या होती है, वे लोग अगर इसका इस्तेमाल करें तो इस परेशानी छुटकारा मिल सकता है। आपको बता दें कि इसमें ब्लीचिंग एजेंट भी होता है।