April 30, 2025 2:23 pm

सोशल मीडिया :

बदायूं जिले के उझानी में बड़ा हादसा सिलेंडर लीक होने से लगी आग में जलकर पिता और दो बेटों की मौत |

जिले के उझानी  में बड़ा हादसा हुआ है। जहां चूल्हे पर दूध गर्म करने के दौरान सिलेंडर लीक होने से कमरे में आग लग गई। हादसे में पिता और दो बेटों की मौत हो गई जबकि महिला झुलस गई। पुलिस और पड़ोसियों ने आग बुझाई। एसडीएम एसपी सिंह और सीओ उझानी शक्ति सिंह ने मौके पर छानबीन की।

कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव रिसौली निवासी सुखपाल (25) पुत्र महावीर पत्नी व बेटों के साथ उझानी के मोहल्ला गद्दी टोला में रहते थे। गुरुवार शाम वह खेत से घर लौटे। पत्नी त्रिवेणी की गोद में दो महीने का बेटा अमन रो रहा था। सुखपाल बच्चे के लिए दूध गर्म करने कमरे में चले गए। पत्नी बाहर बैठी थी। कमरे में उनका बेटा गोपाल (8), यश (5) टीवी देख रहे थे। दूध गर्म करने के दौरान सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। आग ने लकड़ी के दरवाजे और कपड़ों को पकड़ लिया और विकराल हो गई।

PunjabKesari

पत्नी त्रिवेणी आग देखकर कमरे की ओर भागी। बिजली का तार टूटकर उसके पास गिरा जिससे उसे तेज करंट लगा। इससे वह कमरे में नहीं घुस सकी। सुखपाल और दोनों बेटे गोपाल व यश कमरे में ही गिर गए। त्रिवेणी के चीखने-चिल्लाने पर पड़ोसी पानी लेकर आए लेकिन बिजली का तार टूटा देख रुक गए। बिजली सप्लाई बंद कराने के बाद करीब पौन घंटे में आग पर काबू पा सके। तब तक पिता और दोनों बेटों की मौत हो गई। सीओ उझानी शक्ति सिंह ने बताया कि गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से हादसा हुआ था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें