दिल्ली पुलिस को सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे आतंकी शाहनवाज समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आतंकी एनआईए की लिस्ट में थे। शाहनवाज पर एनआईए ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकी दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। उन्होंने इसके लिए कई इलाकों की रेकी की थी। दिल्ली पुलिस को कई दिनों से इन आतंकियों की तलाश कर रही थी।
वहीं शाहनवाज से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने दिल्ली में छापेमारी की, जिसमें आईएस के नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। शाहनवाज से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने 3-4 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया है। स्पेशल सेल ने इनमें से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया।
इनमें से एक आतंकी को दिल्ली के बाहर से पकड़ा गया है। अबतक तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे जिहादी साहित्य भी बरामद हुआ है। इस दौरान दिल्ली में बड़े आतंकी वारदात की प्लानिंग का खुलासा हुआ है। आतंकी शाहनवाज के ठिकाने से भारी मात्रा में लिक्विड केमिकल बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनों आतंकी इस केमिकल का इस्तेमाल IED बनाने में करने वाले थे।
