कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अब दूसरी बड़ी वारदात सामने आई। खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप निज्जर के कत्ल के बाद अब कनाडा में भारत के गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके का मर्डर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सुक्खा दुनेके की कनाडा के विनीपिग में गोलियां मार कर हत्या की गई हैं। बता दें कि सुक्खा 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे NIA ने भी जारी किया था। कनाड़ा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है।
कनाडा जाने से पहले वह मोगा DC कार्यालय में काम करता था। वह 2017 में पुलिस की मदद से जाली दस्तावेज बनाए जिसके बाद पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट हासिल किया और फिर वह कनाडा भाग गया था। तब उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले लंबित थे। ये सभी मामले स्थानीय गिरोह की गतिविधियों से जुड़े थे।