April 30, 2025 1:33 pm

सोशल मीडिया :

ब्राजील के अमेजॉनस राज्य में भीषण विमान हादसा, प्लेन में सवार सभी 14 लोगों की मौत |

ब्राजील के अमेजॉनस राज्य में शनिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी (248 मील) दूर बार्सिलोस प्रांत में हुई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मृतकों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं।

PunjabKesari

अमेजॉनस राज्य के गवर्नर विल्सन लीमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, शनिवार को बार्सिलोस में विमान दुर्घटना के शिकार हुए 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर गहरा दुख हुआ। हमारी टीमें जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रही हैं। मेरी सहानुभूति और प्रार्थना मृतकों के परिवारों और रिश्तेदारों के साथ है।

PunjabKesari

इससे पहले, मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने विमान दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह घटना की जांच कर रही है, लेकिन मौतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की थी। एयरलाइन ने बयान में कहा कि हम इस कठिन समय में हादसे में जान गंवाने वालों की गोपनीयता के सम्मान पर भरोसा करते हैं और जांच आगे बढ़ने पर सभी जानकारी दी जाएगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें