उन्नाव जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह लोन नदी के तट पर एक बक्से में एक महिला का आंशिक रूप से सड़ा हुआ शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) माया राय ने बताया, ‘‘ जाजनपुर गांव में लोन नदी के किनारे एक स्टील का बक्सा मिला। उसके अंदर एक महिला का आंशिक रूप से क्षत-विक्षत शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’
सीओ ने बताया कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे ग्रामीणों ने बीघापुर थाने पर सूचना दी कि जाजनपुर गांव के पास लोन नदी में किनारे पर एक बक्सा पड़ा है जिससे दुर्गंध आ रही है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर बीघापुर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने ग्रामीणों के सामने बक्से को खुलवाया।
उन्होंने बताया कि महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी लेकिन उसकी उम्र 40 वर्ष के आसपास लग रही है। उनके अनुसार शव देखने से करीब 15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
सीओ के अनुसार शिनाख्त के प्रयास के साथ आगे की कार्यवाही बीघापुर पुलिस द्वारा की जा रही है।