शहर के सिविल लाइंस इलाके में बुधवार को एक वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने संवाददाताओं को बताया कि अधिवक्ता अब्दुल मुग़ीस (48) आज दोपहर अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में सिविल लाइंस क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और बेहद करीब से गोली मार दी। उन्होंने बताया कि अब्दुल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में घटना के किसी संपत्ति विवाद से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। इस घटना को लेकर वकीलों ने कचहरी में विरोध प्रदर्शन किया। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आगे की जांच की जा रही है। पुलिस प्रथम दृष्टि हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद मान रही है। पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। एसएसपी पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर जांच पड़ताल में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसार, थाना सिविल लाइन इलाके के रहने वाले अधिवक्ता अब्दुल मुगीज स्कूटी से बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे दीवानी न्यायालय जा रहे थे। जैसे ही वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डेंटल हॉस्पिटल रोड पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे बाइक सवार दो हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग कर दी।
गोली लगने पर अधिवक्ता अब्दुल मुगीज सड़क पर गिर गए। सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी अधिकारियों और थाना पुलिस के के साथ मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
जानकारी हुई है कि मृतक अधिवक्ता प्रॉपर्टी का भी कार्य करते थे। मृतक के भाई ने प्रॉपर्टी विवाद में हत्या होने की आशंका जताई है। घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर शीघ्र ही हथियारों का पता लगाकर घटना का खुलासा करेगी।
