April 30, 2025 9:06 pm

सोशल मीडिया :

पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी कई बोगियां, अब तक 15 की मौत

पाकिस्तान में हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पलट गईं। पाकिस्तान के डॉन न्यूज चैनल के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गये। ये हादसा शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ये ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। हादसे में घायल लोगों को नवाबशाह के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी बोगियों के पटरी से उतरने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।
लाहौर में मीडिया से बात करते हुए संघीय रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा कि अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। साद रफीक ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रेन उचित गति से चल रही थी। घायलों को चिकित्सा सहायता के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया जा रहा है। इसके अलावा सुक्कुर और नवाबशाह के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। अधिकारियों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं की है |

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें