उत्तर प्रदेश। यूपी के मुजफ्फरनगर में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही रतनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक की पहचान खुर्शीद के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, खुर्शीद फेमस लोक संगीत गायिका फरमानी नाज का चचेरा भाई था। यह पूरी घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी की है। शनिवार देर शाम खुर्शीद नाम के एक युवक पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
परिजनों को हमले की सूचना मिली तो वे तुरंत खुर्शीद को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है। इस मामले से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि खुर्शीद खेत से लौटकर नमाज पढ़ने जाने वाला था। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और मामले की जांच कर रही है।