May 1, 2025 12:49 am

सोशल मीडिया :

देश की तीनों सेनाओं के एकीकरण की दिशा में एक अहम कदम, लोकसभा में अंतर-सेवा संगठन विधेयक ध्वनिमत से पारित |

देश की तीनों सेनाओं के एकीकरण की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाते हुए लोकसभा ने अंतर-सेवा संगठन (कमान, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक-2023 ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधेयक में अंतर-सेवा संगठनों (आईएसओ) के कमांडर-इन-चीफ और ऑफिसर-इन-कमांड को अधिनस्थ कार्मिकों के संबंध में अनुशासनात्मक और प्रशासनिक शक्तियां मिल गई है।

लोकसभा में विधेयक पेश करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे राष्ट्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे सैन्य सुधारों की श्रृंखला का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक सशस्त्र बलों के बीच एकीकरण और एकजुटतता की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। रक्षा मंत्री ने कहा कि आईएसओ विधेयक अनिवार्य रूप से एक सक्षम अधिनियम है। इसमें पिछले छह दशकों या उससे अधिक समय से चल रहे मौजूदा सेवा अधिनियमों, नियमों, विनियमों में किसी भी बदलाव का प्रस्ताव नहीं है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें