May 1, 2025 11:57 am

सोशल मीडिया :

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में केस की जांच करके लौट रहे सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या |

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार शाम को एक दिल दहलाने वाला घटना सामने आई है। यहां एक सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा अरांव थाने में तैनात थे। जिला कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी दिनेश मिश्रा (55) पुत्र इंद्रसेन मिश्रा बृहस्पतिवार की शाम करीब सवा आठ बजे एक विवेचना करके अरांव के चंदरपुर गांव से लौट रहे थे। तभी बदमाशो ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोली दारोगा के सीने में लगी, लहूलुहान होकर मौके पर ही गिरे फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया था। दरोगा के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटनाक्रम बृहस्पतिवार का है। जिला कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी दिनेश मिश्रा इंद्रसेन मिश्रा अरांव थाना में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोली दारोगा के सीने में लगने के कारण वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें