August 6, 2025 10:47 am

सोशल मीडिया :

कॉलोनी के मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार, दो युवतिया और 3 युवक गिरफ्तार |

सीतापुर में थाना रामकोट और शाहजहांपुर के खुदागंज की दो महिलाएं सैटेलाइट के पास एक मकान में रहकर सेक्स रैकेट संचालित कर रही थीं, बिथरी चैनपुर और ठिरिया निजावत खां के तीन युवक इनके लिए ग्राहक लेकर आते थे।
 यहां एक कॉलोनी के मकान में देह व्यापार चल रहा था। एक युवती पार्क में लोगों को अश्लील इशारे कर रही थी, इसको देखकर क्षेत्रवासियों को शक हुआ, जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापा मारा तो दो युवतियों समेत पांच लोगों को मकान से हिरासत में लिया गया है।बता दें कि जिस्मफरोशी का यह मामला बरेली के बारादरी का है, पुलिस ने कृष्णानगर कॉलोनी के पार्क के पास से अश्लील हरकतें करते हुए युवती और युवकों को गिरफ्तार किया गया, सभी के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीतापुर में थाना रामकोट और शाहजहांपुर के खुदागंज की दो महिलाएं सैटेलाइट के पास एक मकान में रहकर सेक्स रैकेट संचालित कर रही थीं, बिथरी चैनपुर और ठिरिया निजावत खां के तीन युवक इनके लिए ग्राहक लेकर आते थे।
सोमवार रात सैटेलाइट चौकी इंचार्ज रामरतन सिंह ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कृष्णानगर कॉलोनी के पार्क में अश्लील हरकतें कर रहे थे, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी एक ही गिरोह के सदस्य हैं, मगर मौके से कोई ग्राहक न मिलने के कारण सेक्स रैकेट की धारा नहीं लगाई जा सकी, ऐसे में चौकी इंचार्ज की ओर से सभी के खिलाफ थाना बारादरी में सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर थाने से जमानत दे दी गई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें