मऊ पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना और ओमप्रकाश राजभर भी कसा तंज। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के दौरे की अगली कड़ी में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आजमगढ़ से मऊ पहुंचे. अलीनगर स्थित एक प्लाजा में उन्होंने प्रेस को संबोधित किया। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी लोकसभा 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में कम से कम 50 सीटें जीतेगी।
उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने जा रही है. ओमप्रकाश राजभर पर भी तंज करते हुए उन्होंने कहा कि किसी के आने जाने से सपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है, जो समाजवाद का सच्चा सिपाही है वह अंत तक समाजवादी ही रहेगा। अब राजभर समाज के भी लोग यह समझ चुके हैं कि ओमप्रकाश राजभर सिर्फ उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर अब जहूराबाद सीट भी नहीं जीत पाएंगे।
आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लडने पर बोले शिवपाल
पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल ने बताया की अगर पार्टी चाहेगी तो वह आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इसके पहले आजमगढ़ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि निरहुआ एक नौटंकीबाज है और नौटंकी करते हुए ही अच्छे लगते हैं। इसके कई कार्यक्रमों में मैं मुख्य अतिथि के रूप में जा चुका हूं, राजनीति उनके बस की बात नहीं है।
पत्रकारों द्वारा ज्ञानवापी के बावत प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है और इसके बारे में न्यायालय ही निर्णय करेगा।
मऊ पहुंचे शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने शिवपाल यादव को फूल मालाओं से लाद दिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था।
