बात जब दुनिया के टॉप 3 सबसे खतरनाक देशों की होती है तो उनमें सीरिया का नाम भी आता है। आतंकवाद की वजह से सीरिया में स्थिति काफी खराब रहती है। अक्सर ही सीरिया में आतंकी गतिविधियों के मामले सामने आते रहते हैं। इसी तरह का एक और मामला हाल ही में सीरिया से सामने आया है। सीरिया में गुरूवार की शाम को भीषण बम ब्लास्ट की घटना देखने को मिली। यह ब्लास्ट सीरिया के सबसे प्रसिद्ध शिया धार्मिक स्थल दमिश्क के सैयदा जैनब मकबरे के पास हुआ है।
6 लोगों की मौत, 26 से ज़्यादा घायल
सीरिया के गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई है और 26 से ज़्यादा घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इस ब्लास्ट की वजह से करीब 20 लोगों को मामूली चोटें आई जिनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया।
घटना को बताया आतंकवादी हमला
आशूरा से एक दिन पहले हुई घटना
दुनियाभर में रहने वाले मुस्लिम मुहर्रम का महीना मना रहे हैं। आज का दिन आशूरा के रूप में मनाया जाता है जिसे मुस्लिम बहुत ही अहम मानते हैं। ऐसे में आशूरा से एक दिन पहले हुए इस भीषण बम ब्लास्ट से सीरिया हिल गया है।
