May 1, 2025 6:40 am

सोशल मीडिया :

सीरिया में भीषण बम ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत और 26 से ज़्यादा घायल

बात जब दुनिया के टॉप 3 सबसे खतरनाक देशों की होती है तो उनमें सीरिया का नाम भी आता है। आतंकवाद की वजह से सीरिया में स्थिति काफी खराब रहती है। अक्सर ही सीरिया में आतंकी गतिविधियों के मामले सामने आते रहते हैं। इसी तरह का एक और मामला हाल ही में सीरिया से सामने आया है। सीरिया में गुरूवार की शाम को भीषण बम ब्लास्ट की घटना देखने को मिली। यह ब्लास्ट सीरिया के सबसे प्रसिद्ध शिया धार्मिक स्थल दमिश्क के सैयदा जैनब मकबरे के पास हुआ है।

6 लोगों की मौत, 26 से ज़्यादा घायल

सीरिया के गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई है और 26 से ज़्यादा घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इस ब्लास्ट की वजह से करीब 20 लोगों को मामूली चोटें आई जिनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया।

घटना को बताया आतंकवादी हमला

सीरिया के गृह मंत्रालय ने बम ब्लास्ट के बारे में बयान जारी करते हुए इसे एक आतंकवादी हमला बताया है। रिपोर्ट के अनुसार यह ब्लास्ट सैयदा जैनब मकबरे के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल में हुआ। यह मोटरसाइकिल एक कैब टैक्सी के पास खड़ी हुई थी इसलिए ब्लास्ट की वजह से दोनों के ही परखच्चे उड़ गए। इससे पहले इसी इलाके में बीते मंगलवार को एक कार ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 2 लोग घायल हो गए थे।

आशूरा से एक दिन पहले हुई घटना

दुनियाभर में रहने वाले मुस्लिम मुहर्रम का महीना मना रहे हैं। आज का दिन आशूरा के रूप में मनाया जाता है जिसे मुस्लिम बहुत ही अहम मानते हैं। ऐसे में आशूरा से एक दिन पहले हुए इस भीषण बम ब्लास्ट से सीरिया हिल गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें