LUCKNOW KANPUR EXPRESS WAY-लखनऊ से कानपुर एलिवेटेड एक्सप्रेस वे के निर्माण के कारण इस मार्ग पर लगने वाला भीषण जाम अब इस हाइवे पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए रोज़ की बात हो गयी है , आम जनता जी नहीं VVIP सुरक्षा प्राप्त नेताओं ने भी इसे अपनी नियति ही मान लिया है | उत्तर प्रदेश के डिप्टी सी एम् बृजेश पाठक जब भी इस रास्ते से गुजरते है उनके काफिले की रफ़्तार भी थम ही जाती है |
दरसल लखनऊ से कानपुर तक एक्सप्रेस वे का निर्माण सुस्त रफ़्तार से किया जा रहा है , जिस के लिए लखनऊ के सरोजिनी नगर में सैनिक स्कूल से बनी तक बनने वाली एलिवेटेड रोड के लिए मौजूदा हाइवे के बीचो बीच कांक्रीट के बड़े बड़े पिलरों का निर्माण किया जा रहा है , जिसके लिए हाइवे के दोनों साइड लोहे के बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता संकरा कर दिया गया है , हाइवे के संकरा हो जाने और भारी ट्रैफिक के दबाव के चलते रोज़ाना यहाँ भयंकर जाम लगने लगा है | आज इस जाम के झाम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का काफिला भी फंस गया , हालांकि स्कूटर इण्डिया चौराहे पर मौजूद ACP ने सभी तरफ का ट्रैफिक रुकवा कर उनकी फ्लीट को किसी तरह जाम से बाहर निकलवाया | गौरतलब है की कुछ समय पूर्व ही उप मुख्यमंत्री कानपूर की तरफ से आते वक्त भी सरोजिनी नगर के इसी इलाके में जाम में फंस गए थे और काफी इंतज़ार के बाद उन्हें कुछ दूरी तक पैदल ही मार्च करना पड़ा था | रोज़ लगने वाले इस जाम की वजह से एम्बुलेंस और दमकल के वाहनों को भी विपरीत दिशा से निकलना पड़ता है |
फिलहाल VVIP फ्लीट निकलने के बाद आला अधिकारी भी ट्रैफिक व्यवस्था चंद सिपाहियों और भरोसे छोड़ कर चलते बने और कुछ ही पलो में जाम ने अपने पाँव फिर पसार दिए | बहरहाल रोज़ रोज़ के जाम के झाम से स्थानीय जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी है और जिम्मेदारों से इस समस्या का कोई स्थाई समाधान चाहती है |