May 1, 2025 6:43 pm

सोशल मीडिया :

गोरखपुर मेडिकल कालेज में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत |

बृहस्पतिवार की रात 10.15 बजे शार्ट सर्किट से BRD मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 14 में आग लग गई। आग लगते ही तेजी से वार्ड में धुंआ फैल गया, इसके बाद वार्ड में अफरा तफरी मच गई। मरीजों को लेकर उनके परिजन बाहर भागने लगे। इस दौरान एक मरीज के मौत होने की भी खबर है।जिले के खजनी निवासी मरीज अखंड प्रताप सिंह (50) सांस की दिक्कत की वजह से वेंटिलेटर पर थे। आग को काबू पाने में करीब सवा घंटे लग गए।
फायर ब्रिगेड के जवान पहुंच कर आग पर काबू पाए 

वहीं, ऊपरी मंजिल में आग की सूचना पाते ही नीचे के वार्ड नौ में भी अफरा-तफरी मच गई। वहां से भी तीमारदार मरीज को लेकर बाहर आ गए। बाद में फायर ब्रिगेड के जवान दीवार में तीन hole बनाकर घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। आग की वजहों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कमेटी गठित कर दी है।

मेडिकल कालेज का फायर सिस्टर पूरी तरह से फेल था 

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज का फायर सिस्टर पूरी तरह से फेल था, इस वजह से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। रात करीब 11.30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। उधर, घटना की सूचना पर डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए थे। अफसरों ने पुलिसकर्मियों को मरीजों को शिफ्ट कराने में मदद के निर्देश दिए।

वहीं वार्ड के आईसीयू में भर्ती मरीज की मौत के बारे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन पुष्टि नहीं कर रहा है। वह किसी भी मरीज की मौत होने से ही इनकार कर रहा है। मरीज की मौत आग से फैले धुएं की वजह से हुई या बीमारी की वजह से, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें