January 10, 2025 7:20 am

सोशल मीडिया :

20 साल के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, मैराथन दौड़ के बाद आया हार्ट अटैक |

HEART ATTACK-आप जवान हैं, स्वस्थ हैं, सुबह-शाम जिम जा रहे हैं, मैराथन में दौड़ रहे हैं… इसका मतलब यह नहीं कि बीमारी आपको नहीं छू सकता। हार्ट अटैक चटपट में लोगों की जान ले रहा है। ताजा मामला मदुरई से सामने आया है, जहां 20 साल के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिस युवक की मौत हुई, उसने मैराथन की दौड़ पूरी की थी और उसके बाद बिल्कुल स्वस्थ और खुश था। लेकिन महज कुछ देर में भी उसकी मौत हो गई। इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत से उसके परिवार और चाहने वालों में मातम फैला है। साथ ही जिस तरह उसकी चटपट में जान गई, उसे देखकर बाकी लोग भी सदमे में है। डॉक्टरों ने युवक की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया है।

चटपट में लोगों की जान ले रहा हार्ट अटैक

अब लोग यह नहीं समझ पा रहे कि जो लड़का मैराथन की दौड़ पूरी कर रहा हो, उसकी उम्र मात्र 20 साल हो, उसकी हार्ट अटैक से मौत कैसे हो सकती है। ऐसा नहीं है कि हार्ट अटैक से चटपट में मौत की यह पहली घटना हो। इससे पहले भी कई लोगों की कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत हुई है। लेकिन हार्ट अटैक से मौतों का यह सिलसिला बीते कुछ महीनों में काफी तेजी से बढ़ा है। इससे लोगों में दहशत है।

मैराथन पूरी करने के बाद हार्ट अटैक से मौत

मदुरई में हार्ट अटैक से मरने वाले 20 साल के इंजीनियरिंग स्टूडेंट की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है। दिनेश तमिलनाडु के कल्लाकुरिची का रहने वाला था। वह इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था। उसके दोस्तों ने बताया कि दिनेश पूरी तरह से फिट था। रविवार को मदुरई में आयोजित Uthiram 2023 Blood Donation Marathon में उसने भाग लिया था। इस मैराथन का उद्घाटन तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने किया था।

मैराथन के बाद भी पूरी तरह फिट था दिनेश

दिनेश के दोस्तों ने बताया कि मैराथन पूरी करने के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ था। करीब आधे घंटे तक उसने बड़े अच्छे तरीके से सबसे बातचीत की। फिर अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा। जिसके बाद हमलोग उसे लेकर राजाजी सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे। लेकिन वहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। दिनेश की मौत से उसके परिवार और चाहने वालों में शोक की लहर छाई है।

हाल की कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं

इससे पहले भी हार्ट अटैक से चटपट में कई मौतों की घटनाएं सामने आई है। 16 जुलाई 2023- गुजरात के अरावल्ली में क्रिकेट खेलते समय 20 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। 4 जुलाई 2023 को गुजरात के राजकोट में 15 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत की खबर सामने आई थी। जुलाई के पहले सप्ता में ही गुजरात के नवसारी में 17 साल की छात्रा तनीषा गांधी की हार्ट अटैक से मौत की खबर सामने आई थी।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें