May 2, 2025 6:57 pm

सोशल मीडिया :

एक ही रिसेप्शन पार्टी देंगे परिणीति -राघव, कपल ने बदला अपना वेडिंग वेन्यू

 बाॅलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने मई में सगाई की थी। अब ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी से जुड़ी हर अपडेट के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कपल की शादी की अपडेट्स सामने आती रहती हैं। वहीं मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार दोनों अक्टूबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इतना ही नहीं परिणीति और राघव की वेडिंग लोकेशन को लेकर भी कई खबरें सामने आ चुकी हैं। अब जानकारी मिल रही है कि दोनों एक ही वेडिंग रिसेप्शन देने वाले हैं।

एक ही रिसेप्शन देंगे परिणीति-राघव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। जिसमें पहले कपल 2 रिसेप्शन देने वाले थे, लेकिन अब वे सिर्फ एक ही रिसेप्शन की प्लानिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि कपल गुरुग्राम के ‘द लीला एम्बियेंस गुरुग्राम होटल’ में रिसेप्शन प्लान कर रहे हैं। परिणीति और राघव के पेरेंट्स हाल ही में फूड टेस्टिंग के लिए होटल विजिट पर भी गए थे। कपल के पेरेंट्स ने फूड टेस्टिंग की लेकिन इस दौरान परिणीति और राघव दिखाई नहीं दिए। इस फूड टेस्टिंग के लिए काफी बड़ा मेन्यू था। इससे पहले खबरें मिली थी कि दोनों उम्मेद भवन में सात फेरे ले सकते हैं।

इस जगह शादी करेंगे कपल

बीते दिनों कपल को राजस्थान एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं। उम्मेद भवन में ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी हुई थी। कुछ दिनों पहले परिणीति और राघव अमृतसर के गोल्डन टेंपल में माथा टेकने भी पहुंचे थे। दोनों ने भक्तों के साथ मिलकर सेवा भी की थी। गुरुद्वारे से दोनों के फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें