May 1, 2025 10:39 am

सोशल मीडिया :

अमेरिका के अलास्का में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी चेतावनी जारी, इलाका खाली करवाया गया

ALASKA EARTHQUAKE-अमेरिका के अलास्का में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को घरों से बाहर निकलने को कहा गया है और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। यूएस भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप के बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने सुनामी की चेतावनी जारी की है। भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था।
भूकंप के कई वीडियो सामने आए हैं, जहां लोग सब कुछ छोड़कर भागते नजर आ रहे हैं। समुद्र में चल रहे जहाजों और नावों से भी वीडियो सामने आए हैं, जिनमें पानी के अंदर हलचल दिखाई दे रही है।अगले 3-6 घंटे में सभी अमेरिकी तटों पर आधा मीटर से ज्यादा पानी बढ़ने की आशंका है।

पिछले करीब एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़े हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है। वहीं कोस्टल इलाकों में भूकंप आने से सुनामी की संभावना भी रहती है।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें