May 2, 2025 6:21 pm

सोशल मीडिया :

अमरनाथ गुफा पर ड्यूटी जा रहे CRPF जवानो का वाहन सिंधु नदी में गिरा , 9 घायल

जम्मू-कश्मीर में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गांदरबल जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) एक वाहन सड़क से फिसलकर सिंध नाले में गिर गया। इस हादसे में सीआरपीएफ के 9 जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान बालटाल के रास्ते से अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि घायल सीआरपीएफ कर्मियों को वाहन से बाहर निकाला गया और बालटाल बेस शिविर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

नीलग्रार हेलीपैड के पास हुआ हादसा

अधिकारियों के अनुसार रविवार सुबह नीलग्रार हेलीपैड के पास एक दुर्घटना हुई जब सीआरपीएफ कर्मियों को लेकर पंजीकरण संख्या एचआर36एबी/3110 नामक एक वाहन सिंध नदी में लुढ़क गया।

जवानों को अमरनाथ यात्रा पर तैयान किया गया था

यह दुर्घटना नीलग्राद क्षेत्र में हेलीपैड के पास हुई। वाहन में सवार सभी लोगों को चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए बालटाल बेस कैंप के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। सीआरपीएफ के जवानों को अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें