May 2, 2025 8:45 pm

सोशल मीडिया :

मेरठ में हाईटेंशन लाइन से डाक कांवड़ टकराई, 5 कांवड़ियों की मौके पर मौत 20 से ज्यादा झुलसे |

मेरठ के थाना भावनपुर में शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। थाना भावनपुर क्षेत्र में डाक कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़िया करंट की चपेट में आकर झुलस गए। जिससे मौके पर चार कांवडि़यों की मौत हो गई। करंट की चपेट में आकर 20 कांवड़िये झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेरठ के भावनपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। डाक कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की कांवड़ हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गई। जिससे कई कांवड़िया करंट से झुलस गए। हादसे में 5 शिवभक्त कांवड़ियों की मौत हो गई है। घटना की जानकाीर के बाद मौके पर आला पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। करंट की चपेट में आकर झुलसे कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृत कांवड़ियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार भावनपुर थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन से डाक कांवड़ टकराने से 5 कांवड़ियों की मौत हुई है। मृत कांवड़ियों के नाम हिमांशु, महेंद्र, प्रशांत और लखमी बताए जा रहे हैं। सभी मृत कांवड़िये एक ही गांव राली चौहान केे रहने वाले हैं। इसके अलावा कई झुलसे कांवड़ियों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। कांवड़ियों ने घटना के विरोध में जाम लगा दिया है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। करंट की चपेट में आकर डीजे जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। लोगों ने जाम लगाकर मृतक कांवड़ियों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

कांवड़ियों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों मौके पर दौड़ पड़े। वहीं झुलसे लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
डीएम दीपक मीणा ने 5 कांवड़ियों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना तब हुई, जब कांवड़ियों का एक समूह रात करीब आठ बजे एक गाड़ी से अपने गांव लौट रहा था। इस गाड़ी का कुछ हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से छू गया. इसके चलते 10 कांवड़िए झुलस गए।
डीएम ने बताया कि 10 कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से पांच की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें