August 3, 2025 4:13 am

सोशल मीडिया :

यदि आपके पास भी है बंद किया गया 2000 रूपए का नोट , तो अभी भी नहीं हुआ है रद्दी कागज, कर सकते है इस तरह इस्तेमाल |

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2000 रुपये के नोटों को चलन से हटाए जाने की घोषणा को दो साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब भी करोड़ों रुपये के नोट लोगों के पास लौटकर नहीं आए हैं। आरबीआई के ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि 31 जुलाई 2025 तक 2000 रुपये के करीब 3 करोड़ से ज्यादा नोट यानी लगभग 6017 करोड़ रुपये अब भी चलन में हैं।

क्या अभी भी वैध हैं 2000 रुपये के नोट?
जी हां, RBI ने यह साफ किया है कि 2000 रुपये के नोट अब भी लीगल टेंडर हैं, यानी वे अब भी वैध मुद्रा माने जाते हैं। मतलब अगर आपके पास ये नोट हैं, तो वे पूरी तरह से मान्य हैं — सिर्फ आपको उन्हें सही तरीके से बैंकिंग सिस्टम में लाना होगा।

 कहां से कहां पहुंची इन नोटों की संख्या?
19 मई 2023 को जब आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी, उस समय ऐसे नोटों की कुल वैल्यू करीब 3.56 लाख करोड़ रुपये थी। लेकिन अब 98.31% नोट वापस लौट चुके हैं और केवल 1.69% नोट यानी 6017 करोड़ रुपये ही बाकी हैं।

अब भी बदल सकते हैं 2000 रुपये के नोट!
अगर आपके पास अब भी 2000 रुपये के नोट हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। आरबीआई ने इसके लिए कई विकल्प खुले रखे हैं:
-RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालय अब भी 2000 के नोट स्वीकार कर रहे हैं।
-इन कार्यालयों में जाकर आप ये नोट अपने बैंक खाते में जमा करवा सकते हैं।
-यदि आप दूर-दराज में रहते हैं, तो डाकघर के ज़रिए नोट भेजकर उन्हें आरबीआई कार्यालयों में जमा करा सकते हैं।

किन शहरों में मिल रही है ये सुविधा?

RBI के जिन 19 शहरों में यह सेवा उपलब्ध है, उनमें शामिल हैं: अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें