August 3, 2025 4:11 am

सोशल मीडिया :

क्लास में पढ़ाने के बजाए टीचर सिर की चम्पी और फ़िल्मी गानों में व्यस्त, अजब उत्तर प्रदेश का गजब हाल |

यूपी के बुलंदशहर से एक शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिषदीय स्कूल में शिक्षका कक्षा में बैठकर बच्चों को पढ़ाने की बजाए तेल की मालिश कर रही है, साथ ही उसने अपने मोबाइल पर गाने भी बजा रखे है। इसके साथ ही उस पर बच्चों के  परिजनों से मारपीट करने का भी आरोप लगा है।

PunjabKesari
टीचर ने किया स्कूल का माहौल खराब 
बता दें कि ये यह वीडियो बुलंदशहर स्थित प्राथमिक विद्यालय मूंडाखेड़ा का है। वायरल वीडियो में शिक्षिका कक्षा में बैठी है और मेज पर मोबाइल फोन पर फिल्मी गाना बजा रहा है। वह स्कूल में सिर पर तेल लगाकर मालिश कर रही है। इस बात की जानकारी जब बच्चों के परिजनों को हुई तो दो महिलाएं स्कूल पहुंचीं और टीचर से शिकायत करने लगी। इस पर टीचर भड़क गई और अभद्रता की और छड़ी से पीटते हुए स्कूल का माहौल खराब किया।

PunjabKesari
परिजनों के साथ किया गाली-गलौच 
बच्चों की मां जब स्कूल पहुंचीं तो शिक्षक ने उनके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं उन्हें छड़ी से पीटते हुए गाली-गलौच की। वीडियो के वायरल होने के बाद इसकी जांच की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने इस पर कार्रवाई करते हुए उक्त सहायक शिक्षिका संगीता मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनको खुर्जा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में संबंद्ध कर दिया है। वहीं, आगामी जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अरनिया को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच के बाद इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें