May 29, 2025 3:21 am

सोशल मीडिया :

देश में फिर हुई कोरोना की दस्तक , कोविड की आहट के चलते अयोध्या प्रशासन हुआ सतर्क, राम मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए विशेष सुरक्षा |

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं, जिससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इसी के चलते अब रामनगरी अयोध्या में भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है।

CMO की बैठक, लिए गए अहम फैसले
मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) सुनील कुमार बनियान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में कोरोना से निपटने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की गई और कई बड़े फैसले लिए गए। सीएमओ ने सभी CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और PHC (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के अधीक्षकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी या डॉक्टर को बिना अनुमति के छुट्टी नहीं मिलेगी। सभी की छुट्टियां तुरंत रद्द कर दी गई हैं।

हर क्षेत्र में बनेगा आइसोलेशन वार्ड
सीएमओ ने निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी क्षेत्रों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं ताकि किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति का तुरंत इलाज किया जा सके। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल (अभ्यास) भी करेगा, जिससे जरूरत पड़ने पर सही तरीके से हालात से निपटा जा सके।

श्रद्धालुओं की विशेष सुरक्षा
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में सीएमओ ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शहर में जगह-जगह पर सैनिटाइज़र और मास्क की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक भी किया जाएगा।

अयोध्या हाई अलर्ट पर

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अयोध्या को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग दिन-रात स्थिति पर नजर रखे हुए है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी में है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें