भारत ने आखिरकार उस दर्दनाक पहलगाम आतंकी हमले का जवाब कुछ इस अंदाज़ में दिया, जिसे पाकिस्तान ने खुद अपनी आंखों से LIVE देखा। बुधवार तड़के भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के अंदर गहराई तक घुसकर आतंक के अड्डों पर कहर बरपाया। इस सटीक और योजनाबद्ध हमले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया।
हमले के बाद लाहौर एयरपोर्ट पर आपातकाल जैसी स्थिति बन गई। पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई और नागरिक दहशत में अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां और सुरक्षाबल सकते में हैं कि भारत की मिसाइलें इतने अंदर तक कैसे पहुंच गईं।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1:44 बजे जारी बयान में बताया कि यह सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई थी। बयान में यह स्पष्ट किया गया कि इन हमलों का उद्देश्य उन आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करना था, जहां से भारत विरोधी गतिविधियों की साजिशें रची जाती थीं और हमलों को अंजाम दिया जाता था।
विशेष सूत्रों के अनुसार, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय इस हमले में पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इसके अलावा लश्कर के कई अहम ठिकानों को भी निशाना बनाया गया।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद यह जवाबी कार्रवाई की गई थी, जिसने देश को झकझोर कर रख दिया था। भारतीय सेना की यह कार्रवाई ना सिर्फ सामरिक रूप से बड़ी सफलता है, बल्कि यह आतंक के आकाओं को भेजा गया एक स्पष्ट संदेश भी है—भारत अब हर हमले का जवाब उसी भाषा में देगा।
पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। बुधवार की आधी रात को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के कई इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करते हुए पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया जिसमें PoK और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को पल भर में मटियामेट कर दिया गया।
भारतीय सेना की इस साहसिक एयर स्ट्राइक में अब तक 70 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में घातक स्कैल्प मिसाइल का इस्तेमाल किया है। आइए जानते हैं कि भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए किन शक्तिशाली मिसाइलों का सहारा लिया।
स्कैल्प और हैमर का इस्तेमाल
भारतीय सेना ने PoK और पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों पर अचूक एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन के लिए भारतीय वायुसेना ने अपने सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान राफेल का इस्तेमाल किया। राफेल विमानों से स्कैल्प मिसाइल दागकर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। स्कैल्प मिसाइल फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम (यूके) द्वारा मिलकर बनाई गई एक एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है। इसका पूरा नाम स्ट्राइक एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है।
भारतीय वायुसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इसी फाइटर मिसाइल को यूके में स्टॉर्म शैडो के नाम से जाना जाता है जबकि फ्रांस में इसे SCALP-EG कहते हैं। इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका इस्तेमाल सुरक्षित दूरी से एयरबेस और मजबूत बंकर जैसे लक्ष्यों पर भी एकदम सटीक हमला करने के लिए किया जाता है।
राफेल का दमदार साथ
राफेल लड़ाकू विमान मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं – राफेल सी (एकल सीट वाला भूमि-आधारित विमान), राफेल बी (दो सीट वाला भूमि-आधारित विमान) और राफेल एम (एकल सीट वाला विमान, जो विमानवाहक पोतों से संचालित होता है)।
भारतीय वायुसेना (IAF) के राफेल लड़ाकू विमानों में स्कैल्प क्रूज मिसाइल और हैमर मिसाइल जैसी दो बेहद शक्तिशाली हथियार प्रणालियां मौजूद हैं। ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में इन्हीं घातक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है जिससे दुश्मन के ठिकानों को पल भर में ध्वस्त किया जा सका।