May 3, 2025 6:20 am

सोशल मीडिया :

यूपी में कानून व्यवस्था हाशिये पर , आगरा में बदमाशों ने दिन दहाड़े ज्वेलर्स की गोली मार कर की हत्या, लूटपाट कर आराम से हुए फरार |

ताजनगरी के सबसे व्यस्त जगहों में शामिल कारगिल चौराहा आज दोपहर में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। शुक्रवार को सुबह लगभग 11:45 बजे दो नकाबपोश बदमाश बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में घुसे और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। लूट का विरोध करने पर सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। 

दोनों बदमाशों में से एक ने मास्क पहना था और दूसरे ने चेहरे को साफे से बांध रखा था। इन दोनों के हाथ में तमंचे थे। शोरूम में घुसते ही मौजूद कर्मचारी पर तमंचा तान दिया। इसके बाद सभी को बंधक बनाकर लूटपाट करके भागने लगे। वहां पर मौजूद महिला कर्मी रेनू ने शोर मचाया। इसी दौरान शोरूम की सीढियां चढ़ कर आ रहे सर्राफ योगेश चौधरी ने बदमाशों को पकड़ने और बैग लेने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनके सीने में गोली मार दी और बाइक से भाग गए। सर्राफ योगेश चौधरी की मौत हो गई।

 

 

घटना की जानकारी पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने कहा, सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान और तलाश की जा रही है। कर्मचारियों से बात करके पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। इस मामले में कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं। 

इस वारदात से इलाके के व्यापारियों और नागरिकों में दहशत का माहौल है। बीती 26 अप्रैल को भी कारगिल चौराहे पर फायरिंग से इलाके में पहले से ही तनाव था। अब हत्याकांड से कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई जा रही है। लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें