April 29, 2025 1:24 pm

सोशल मीडिया :

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के घर पहुंचा बॉलीवुड का ऑफर, माला बेचने से लेकर अब शुरू होगा फ़िल्मी सफर |

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा कि किस्मत चमकने वाली है। दरअसल, फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ मूवी में काम करने का आफॅर दिया था। इस ऑफर को मोनालिसा ने स्वीकार कर लिया है।  ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ मूवी के निर्देशक ने खुद ही वायरल गर्ल के घर पहुंच कर मोनालिसा के परिजनों से बातचीत की उसके बाद परिजनों की मौजूदगी में ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ मूवी काम करने के लिए हस्ताक्षर कराएं।

मोनालिसा के पिता जय सिंह भोसले ने फिल्म में काम करने की इजाजत दे दी है। मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाएंगी। फिल्म में प्रेम कहानी के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों को भी दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अगले महीने नॉर्थ ईस्ट में शुरू होगी और अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी।

गौरतलब है कि महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा पारदी समुदाय से हैं। कुछ समय पहले प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान माला बेचते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं। उनकी खूबसूरत आंखों ने सबका ध्यान खींचा और उन्हें इंटरनेट सेंसेशन का खिताब मिला। तभी फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की नजर उन पर पड़ी। तब उन्होंने मोनालिसा को अपनी फिल्म में हीरोइन बनाने का वादा किया था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें