January 9, 2025 11:33 am

सोशल मीडिया :

लखनऊ में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, सरोजिनी नगर का रहने वाला ,चार महीने बाद होनी थी शादी, आत्महत्या से पहले दोस्तों को की वीडियो काल |

 बीबीडी थाना क्षेत्र में स्थित इंदिरा डैम पर एक युवक ने दोस्तों को वीडियो काल कर खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग भौचक रह गए और अफरा-तफरी मच गई. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. युवक के शव के पास से एक देसी तमंचा और बाइक बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि चार महीने बाद युवक की शादी होनी थी. युवक का रुख अध्यात्म की तरफ हो गया था |

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले ब्रजेश पाठक ने बताया कि वह रामपुर में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. बेटे अंकित की चार महीने बाद शादी होनी थी. अंकित ने एक साल गारमेंट्स की दुकान खोली थी. वह दुकान पर अच्छे से काम कर रहा था, लेकिन इस बीच कुछ गुमशुम रहने की बात पता चली थी | आत्महत्या से पहले उसने अपने दोस्त सुनील और राहुल को वीडियो कॉल किया था. बातचीत के दौरान कहा था कि हम दुनिया से विदा लेते हैं. घरवालों का ख्याल रखना उसके बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया. अंकित की बातें सुनकर राहुल और सुनील ने घरवालों को सूचना दी थी और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर उसकी खोजबीन शुरू करी | उसने यह कदम क्यों उठाया कोई समझ नहीं पा रहा है |

बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में अंकित के आध्यात्मिक प्रवृत्ति के होने की जानकारी मिली है. उसकी बाइक की टंकी पर अध्यात्म से जुड़े कुछ स्लोगन लिखे हुए हैं | सरोजनीनगर में गारमेंट्स की दुकान चलाता था, परिजनों की शिकायत पर जांच पड़ताल कर आगे की करवाई की जाएगी |

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें