January 9, 2025 10:05 pm

सोशल मीडिया :

उप चुनाव से पहले सपा के अयोध्या सांसद का बेटा अजित प्रसाद हुआ राजनीति का शिकार , मुकदमा दर्ज |

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से विधानसभा उपचुनाव में सपा से उम्मीदवार अजीत प्रसाद के खिलाफ रवि कुमार तिवारी ने केस दर्ज करा दिया है। दरअसल,  तिवारी का आरोप है कि उनका अपहरण किया गया उसके बाद पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि एक जमीन के मामले में रवि कुमार तिवारी ने मध्यस्थता की थी। इसमें कमीशन को लेकर कुछ विवाद हो गया है। उसके बाद अजीत प्रसाद ने अपने समर्थक राजू यादव, एक सिपाही और 10 से 15 अज्ञात लोगों के साथ चार पहिया गाड़ी से आए और उनका अपहरण कर लिया उसके बाद उनकी पिटाई की गई उसके बाद तहसील के पास उतार दिया।

पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना को लेकर नगर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।  इस मामले में बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए ने पोस्ट कर लिखा, ‘फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिनको आज कल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का “अपहरण” करके उसकी “पिटाई” की. सपा कुछ सीटें क्या जीत गई, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा। हालांकि जब मामले में राजनीतिक तूल पकड़ा तो पुलिस ने राजू यादव, श्रीकांत राय व 10-15 अज्ञात समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। ​अब कार्रवाई की बात कर रही है। वहीं राजनैतिक गलियारों में उत्तर प्रदेश के विधानसभा उप चुनावों के नज़दीक होने पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पर इस कार्यवाही को राजनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है |

 

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें