January 9, 2025 10:07 pm

सोशल मीडिया :

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोली मायावती , अपराधी व जाती के नाम पर जबरदस्ती की हो रही राजनीति , बीजेपी और सपा को बताया चोर चोर मौसेरे भाई |

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में व्यापारी के घर हुई डकैती के मुख्य आरोपी मंगेश यादव की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद यूपी में सियासत शुरू हो गई। विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहे है और सरकार भी जबाव दे रही है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी और सपा को आड़े हाथों लिया है। 

यह बोलीं मायावती
मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”एनकाउंटर की घटना के बाद से बीजेपी व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं तथा अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।

‘कानून द्वारा कानून का राज सिर्फ बसपा के शासन में रहा’
इससे आगे बसपा प्रमुख ने लिखा, ”अर्थात् बीजेपी की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुणा ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था। दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुंडे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में वास्तव में ’’क़ानून द्वारा कानून का राज’’, बी.एस.पी. के शासन में ही रहा है। जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउंटर आदि भी नहीं हुये। अतः बीजेपी व सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें