डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि पहले 28 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया था। अब रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 और लोगों को निकाला गया है। हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ट्रांसपोर्ट नगर में भारी बारिश के बाद हरमिलाप टावर का बायां हिस्सा ढह गया। फिलहाल, NDRF और राज्य पुलिस की टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जो ढहे हुए हिस्से में घुसने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बिल्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत
बता दें कि लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 3 की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, लखनऊ एडीजी ने बताया, पूरी बिल्डिंग की तलाशी ली जा रही है। सभी विभागों का समन्वय स्थापित किया गया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। बिल्डिंग गिरने की वजह रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही पता चल पाएगी। तलाशी के लिए सभी तकनीकी उपकरण लगा दिए गए हैं।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।