January 9, 2025 10:08 pm

सोशल मीडिया :

लखनऊ बिल्डिंग गिरने के हादसे में अब तक 8 मौतें , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर जताया दुःख |

 लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम करीब 5 बजे तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना में 3 और लोगों की मौत के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। हादसे में 28 लोग घायल भी हुए हैं। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तीन और लोगों-राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के शव बरामद किए। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर आठ हो गई।

IMG-20240908-WA0003

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि पहले 28 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया था। अब रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 और लोगों को निकाला गया है। हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ट्रांसपोर्ट नगर में भारी बारिश के बाद हरमिलाप टावर का बायां हिस्सा ढह गया। फिलहाल, NDRF और राज्य पुलिस की टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जो ढहे हुए हिस्से में घुसने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

IMG-20240908-WA0005

बिल्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत
बता दें कि लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 3 की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, लखनऊ एडीजी ने बताया, पूरी बिल्डिंग की तलाशी ली जा रही है। सभी विभागों का समन्वय स्थापित किया गया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। बिल्डिंग गिरने की वजह रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही पता चल पाएगी। तलाशी के लिए सभी तकनीकी उपकरण लगा दिए गए हैं।

IMG-20240908-WA0007

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें