January 9, 2025 10:47 am

सोशल मीडिया :

92 करोड़ रूपए टैक्स में देकर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बने किंग खान शाहरुख़ खान |

 सुपरस्टार शाहरुख खान को यूं ही बॉलीवुड का किंग नहीं कहा जाता, उनके काम ही उन्हें किंग कहलाते हैं। पिछले दिनों उन्हें 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों में उनके बड़े योगदान के लिए पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद उनका नाम सेलिब्रेटीज के सबसे अमीरों की लिस्ट में आया था। वहीं, अब किंग खान भारत में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब बन गए हैं।

फॉर्च्यून इंडिया ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की है। जिसमें शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। किंग खान के बाद इस लिस्ट में तमिल सुपरस्टार थलापति विजय हैं। उन्होंने 80 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया। उनके बाद अमिताभ बच्चन, सलमान खान के नाम शामिल हैं। जबकि विराट कोहली भारतीय प्लेयर में सबसे आगे हैं।

PunjabKesari

वहीं, एक्ट्रेस करीना कपूर भारत की सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली फीमेल सेलेब हैं। एक्ट्रेस ने वित्तीय वर्ष 2024 में 20 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। इस लिस्ट में वो शाहिद कपूर और साउथ स्टार मोहनलाल से भी ऊपर हैं, जिन्होंने 18 करोड़ टैक्स चुकाया। वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा 26 करोड़ रुपए टैक्स भरकर इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं, जबकि अक्षय कुमार टॉप-20 से बाहर हैं।

बता दें, शाहरुख खान ने साल 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी हिट फिल्में दी हैं, जिससे उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ की कमाई की। वहीं अब लिस्ट में 92 करोड़ का 2024 में टैक्स भरने के बाद वह सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं। फिल्मों से कमाई के अलावा ब्रांड वेंचर्स और उनकी बिजनेस से भी उनकी इनकम शामिल है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें