देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी जन्माष्टमी की धूम है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और जगत कल्याण की कामना की। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी है।
मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करेंः योगी
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”जय कन्हैया लाल की! कृपासिंधु, श्री बांके बिहारी जी के पावन अवतरण दिवस ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! धर्म की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार को समाप्त करने वाले संपूर्ण जगत के पालनहार, यशोदानंदन, भुवन मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें, यही कामना है। जय श्रीकृष्ण!”
‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई’
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सभी प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा कि ” वसुदॆव सुतं दॆवं कंस चाणूर मर्दनम् । दॆवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दॆ जगद्गुरुम्।। मथुरा के नाथ, गोकुल के नंदगोपाल भगवान विष्णु जी के परम अवतार योगेश्वर भगवान श्री द्वारकाधीश जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जगत के पालनहार श्री कृष्ण जी की कृपा से आप सभी के जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि आये और उत्तम स्वस्थ प्राप्त हो।”
ब्रजेश पाठक ने दी शुभकामनाएं
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी सभी प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”आप सभी देश एवं प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”