प्रदेश में योगी सरकार के अपराध मुक्त के नारे को अपराधी मजाक बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल ताजनगरी आगरा में खुलेआम दिनदहाड़े बाजार में गोलियां चलाई हैं। बल्केश्वर महादेव मंदिर के पास एक हिस्ट्रीशीटर ने बाइक पर सवार होकर दनादन 10 से 12 राउंड फायर ठोक दिए। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। दुकानदारों के शटर बंद कर अपनी जान बचाई। गोलियां चलाने वाला स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर करन है, जो कि लॉरेंस विश्नाई को अपना गुरू मानता है।
आपको बता दें कि मामला जिले के बल्केश्वर महादेव मंदिर के पास का है। शनिवार शाम करीब 5.30 बजे मनीष कुमार की पान की दुकान पर फरमान निवासी रजवाड़ा बल्केश्वर खड़ा था। तभी बाइक पर सवार हिस्ट्रीशीटर करन, राज उर्फ बकरा और शिवम पहुंचे। करन ने फरमान को देखते ही गोली चला दी। इससे फरमान मनीष की दुकान में घुस गया। मनीष ने शटर बंद कर दिया। इसके बाद तीनों ने दनादन एक के बाद एक 4 फायर शटर में किए। 8 से 10 हवाई फायरिंग भी की।
112 पर रिसीव नहीं हुआ कॉल
दुकानदार ने बताया कि अपराधियों ने जब गोलियां चलाने लगे तो उसने अपना दुकान बंद किया और तुरंत 112 पर फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बाद में उसने अपने भाई को फोन मिलाकर घटना की जानकारी दी। भाई की सूचना पर थाना कमला नगर की पुलिस पहुंच गई। मौके पर थानाध्यक्ष निशामक त्यागी पहुंच गए। मगर तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। फायरिंग करते हुए बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए।
लॉरेंस विश्नोई को मानता है गुरू
घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने बताया कि फरमान भी कमला नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। फरमान और करन के बीच वर्चश्व की जंग है। दोनों में कई बार गैंगवार हो चुका है। आरोपी लॉरेंस विश्नोई को अपना गुरू मानता और उसके वाट्सएप पर लॉरेंस का ही डीपी लगाया है।