लखनऊ के सरोजनी नगर के गौरी बाजार में इन दिनों लखनऊ नगर निगम खुले मेन होल के जरिये बाजार आने वाले खरीदारों और व्यापारियों को मौत का निमंत्रण बाँट रहा है, लापरवाही इस कदर की शिकायत के बावजूद निगम कर्मियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती |
पहले अप्रिय घटना के लिए सीवर के ढक्कनों को खुला छोड़ना, फिर हादसा हो जाने पर शहर भर में नए मेन होल कवर लगवाना और मौत की जांच के आदेश दे का खाना पूरी करना, कुछ इसी उदेश्य के साथ लखनऊ नगर निगम इन दिनों अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगा हुआ है |

बीते अप्रैल माह में ही जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर सात में एक आठ साल के बच्चे की खुले मेन होल में गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी थी जिसके बावजूद लखनऊ नगर निगम सचेत नहीं हुआ और मेनहोल होल कवर को खोल कर भूलने का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है | ताजा मामला लखनऊ के नगर निगम जोन 5 के सरोजिनी नगर प्रथम वार्ड का है जहाँ बीते कुछ सप्ताह पूर्व नगर निगम कर्मियों ने गौरी बाजार में सड़क किनारे स्तिथ नाले की सफाई के लिए चैम्बरों के कांक्रीट ढक्कन हटा कर मलबा निकाल कर सफाई की थी, मलबा सूखने के बाद मलबा तो उठा लिया गया पर खुले मेन होलों को बंद नहीं किया गया , कर्मचारियों से बार बार शिकायत करने पर ठक्कन लगाने के लिए आये जे सी बी चालक ने या तो इलाके के ज्यादातर ढक्कनों को लापरवाही की वजह से तोड़ दिया या फिर उन्हें गहरे नाले के अंदर गिरा कर चलता बना | आपको बता दें की इलाके के गौरी बाजार में इन दिनों लखनऊ कानपूर एक्सप्रेस वे पुल भी निर्माणाधीन है जिस वजह से हाइवे पहले से ही सकरा हो चुका है , ऐसे में इस अति व्यस्त बाजार में निरंतर लोगो को पैदल आवाजाही के लिए सड़क किनारे नाले के करीब से गुजरना पड़ता है ऐसे में राहगीरों को इस उफनाते नाले में खुद के और बच्चो के गिर जाने का भय निरंतर सताता रहता है |

गौरी के व्यापारियों ने जब लखनऊ नगर निगम की वेब साइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क करने के कोशिश की तो ज्यादा तर मोबाइल नंबर काल फारवर्डिंग पर लगे मिले , किसी तरह एक नंबर पर शिकायत सुनी गयी पर शिकायत नंबर नहीं उपलब्ध कराया गया | लखनऊ नगर निगम का यह उदासीन रवैया लखनऊ में फिर किसी बड़े हादसे का इंतज़ार का रहा है |