टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों अपने नए सीरियल सुहागन चुड़ैल के लिए खूब सुर्खियों में हैं। अपने बोल्ड और सैक्सी लुक से निया सीरियल्स में भी लोगों का ध्यान खूब अपनी ओर खींच रही हैं। एक समय सेक्सी लुक का खिताब पाने वाली निया ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया था हालांकि अपने बोल्ड टॉप ब्लाउज के लिए उन्हें एक नहीं कई बार ट्रोल किया जा चुका है तो चलिए आपको निया शर्मा के कुछ लुक्स दिखाते हैं।
निया की ये ब्लैक साड़ी देखिए। ब्लाउज तो सुपर सैक्सी थी। डीप क्लीवेज और छोटे से ब्लाउज के साथ निया ने सिंपल पर स्टाइलिश साड़ी पहनी थी।
निया शर्मा की ये टूले रैड ड्रेस देखिए। शॉर्ट ड्रेस और बैक से बेकलेस। इस ड्रेस में निया को जमकर ट्रोल किया गया था।
निया ने एक शॉर्ट ब्लैजर के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना था । ये ड्रेस पहनकर निया एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई थी जिसे देखने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। लोगों को उनका ये ओवर बोल्ड लुक पसंद नहीं आया था।
निया शर्मा पिंकविला के स्टाइल आइकन अवॉर्ड में भी ब्लैक ब्यूटी बनकर आई थी हालांकि उनकी ये लुक लोगों को पसंद आई थी। ऑफ शोल्डर गाउन आपको कैसे लगी हमें जरूर बताएं।
निया शर्मा की ये लुक देखिए ब्लैक पेंट्स के साथ व्हाइट टॉप पहने निया का लुक एकदम बॉस लेडी लुक लग रहा था। टॉप आगे से तो कवर था लेकिन बैक का डिजाइन ओपन था।