January 9, 2025 10:34 am

सोशल मीडिया :

सोशल मीडया पर ट्रोल हुई NIA SHARMA ,इस बार उनका सेक्सी ब्लाउज बना ट्रोलिंग की वजह |

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों अपने नए सीरियल सुहागन चुड़ैल के लिए खूब सुर्खियों में हैं। अपने बोल्ड और सैक्सी लुक से निया सीरियल्स में भी लोगों का ध्यान खूब अपनी ओर खींच रही हैं। एक समय सेक्सी लुक का खिताब पाने वाली निया ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया था हालांकि अपने बोल्ड टॉप ब्लाउज के लिए उन्हें एक नहीं कई बार ट्रोल किया जा चुका है तो चलिए आपको निया शर्मा के कुछ लुक्स दिखाते हैं।

निया की ये ब्लैक साड़ी देखिए। ब्लाउज तो सुपर सैक्सी थी। डीप क्लीवेज और छोटे से ब्लाउज के साथ निया ने सिंपल पर स्टाइलिश साड़ी पहनी थी।

PunjabKesari

निया शर्मा की ये टूले रैड ड्रेस देखिए। शॉर्ट ड्रेस और बैक से बेकलेस। इस ड्रेस में निया को जमकर ट्रोल किया गया था।

PunjabKesari

निया ने एक शॉर्ट ब्लैजर के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना था । ये ड्रेस पहनकर निया एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई थी जिसे देखने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। लोगों को उनका ये ओवर बोल्ड लुक पसंद नहीं आया था।

PunjabKesari

निया शर्मा पिंकविला के स्टाइल आइकन अवॉर्ड में भी ब्लैक ब्यूटी बनकर आई थी हालांकि उनकी ये लुक लोगों को पसंद आई थी। ऑफ शोल्डर गाउन आपको कैसे लगी हमें जरूर बताएं।

PunjabKesari

निया शर्मा की ये लुक देखिए ब्लैक पेंट्स के साथ व्हाइट टॉप पहने निया का लुक एकदम बॉस लेडी लुक लग रहा था। टॉप आगे से तो कवर था लेकिन बैक का डिजाइन ओपन था।

PunjabKesari

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें