उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीटों पर आज सुबह से मतदान जारी है। इनमें अकबरपुर, बहराइच, इटावा, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर और कानपुर लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर 130 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाता वोट डालकर आज इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। इसी बीच लखीमपुर खीरी के मैगलगंज के खमरिया गांव में मतदान का बहिष्कार कर दिया गया है। वोटरों ने मतदान करने से मना कर दिया है।
सम्मान निधि नहीं मिलने से नाराज वोटरों ने नहीं किया मतदान
लखीमपुर खीरी के मैगलगंज के खमरिया गांव में मतदान करने से मना कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि किसान सम्मान निधि नहीं मिली है। जिलाधिकारी को बुलाने के लिए जिद पर अड़े हैं। इससे बूथ पर सुबह नौ बजे तक वोट नहीं पड़े।
आज दो करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट
बता दें कि चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट हैं, जिनमें आठ सीट सामान्य श्रेणी की हैं और पांच सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला दो करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। इस चरण में कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ की प्रतिष्ठा दांव पर है।