उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से जारी है और वोट शाम 6 बजे तक पड़ेंगे। इस महत्वपूर्ण चरण में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव (कन्नौज) और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ (खीरी) की प्रतिष्ठा दांव पर है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
सपा प्रमुख और कन्नौज उम्मीदवार अखिलेश यादव की जनता से अपील
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि संविधान को बचाने के लिए शक्ति जुटाइए, हर हाल में वोट डाल कर आइए। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करके संघर्ष किया था, आज फिर वैसा ही समय आ गया है जब स्वतंत्रता और संविधान के लिए कुछ कर गुजरने की ज़रूरत है। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘संविधान सेनानी’ की तरह घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताक़त दिखाइए। जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताक़त से पार करके, वोट डालकर आइए।
उपचुनाव: ददरौल विधानसभा सीट के लिए मतदान आज, 10-10 प्रत्याशी हैं मैदान में
शाहजहांपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन और ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। शाहजहांपुर लोकसभा सीट और ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिए 10-10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। अब मतदाताओं की बारी है अपने मताधिकार का प्रयोग कर नेता चुनने की। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। ददरौल विधानसभा उप चुनाव में 3 लाख 73 हजार 751 मतदाता हैं, जिसमें 2 लाख 263 पुरुष मतदाता और 1 लाख 73 हजार 436 महिला मतदाता एवं 52 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। निर्वाचन के लिए 438 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) और 361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 2 महिला और 8 पुरुष हैं।